भगवान विष्णु के चार धामों में से एक जगन्नाथपुरी पहुंचे मंत्री कमल पटेल -भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के करेंगे दर्शन, 1 जनवरी 2023 को पहुंचेंगे भोपाल
भोपाल/हरदा /भुवनेश्वर (उड़ीसा)। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल सपत्नीक गुरुवार को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे । भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री पटेल आने वाले साल 2023 के पूर्व 31 दिसंबर 2022 को ।।ॐ नमो: नारायणाय।ॐ नमो: भगवते वासुदेवाय।। के मंत्रोच्चार के साथ जगन्नाथपुरी में विराजित भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।मंत्री पटेल भगवान जगन्नाथ से प्रदेश की सुख, समृद्धि, खुशहाली के साथ किसानों के कल्याण की कामना करेंगे। तदोपरांत 1 जनवरी 2023 को रात्रि में भोपाल पहुंचेंगे।गौरतलब है कि चार धामों में से एक धाम जगन्नाथपुरी है। भगवान विष्णु जब चार धामों पर बसे धामों की यात्रा पर जाते हैं ।तो बद्रीनाथ में स्नान, द्वारिका में वस्त्र धारण, पुरी में भोजन और रामेश्वरम में विश्राम करते हैं।