सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का विदाई समारोह आयोजित
BY IND28.COM(अदनान खान एडिटर इन चीफ)
सत्येंद्र जोशी रायसेन।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन यू सिद्दीकी के रिटायर होने के बाद आज उनका विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर अरविंद दुबे ने उनके कार्यकाल की काफी प्रशंसा की और कहा कि श्री सिद्दीकी ने अपने कार्यकाल में सराहनीय कार्य किया है। इसी प्रकार एसडीएम एल के खरे, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल, डिप्टी कलेक्टर और सहकारी बैंक से जुड़े संबंधित बैंक मैनेजर, शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए सभी ने श्री सिद्दीकी के कार्यकाल की सराहना की। सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन यू सिद्दीकी काम के प्रति ईमानदार और कर्मठ रहे हैं। वह आज रिटायर हुए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी शानदार पहचान छोड़ी है। दरअसल जहां बैंक काफी घाटे में चल रही थी। वहीं बैंक की वित्तीय स्थिति सुधारी, बैंक को आर्थिक रूप से शुद्रण बनाया। कर्ज से उभारा, और इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों पर भी कार्रवाई कर लगाम लगाई। ऐसे कर्मठ अधिकारियों से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। श्री सिद्दीकी का जहां रायसेन में शानदार कार्यकाल रहा है। वहीं इससे पहले वह राजगढ़, ग्वालियर, छतरपुर ऐसे जिले हैं जहां किसी भी अधिकारी के लिए काम करना सहज नहीं होता है। ऐसे स्थान पर काम कर उन्होंने अपनी पहचान छोड़ी। उनके कामकाज से जहां प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर, मंत्री खुश हुए और निरंतर उन्हें नई जिम्मेदारी दी। इसके अलावा श्री सिद्दीकी भोपाल, मंदसौर, शाजापुर, खंडवा, राजगढ़ में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद आज विदाई समारोह आयोजित हुआ। सभी ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।