सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।

हरिओम सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति भोपाल के तत्वाधान में सुनारी रोड सलामतपुर में सांस्कृतिक संचालनालय मध्यप्रदेश के सौजन्य से महाशक्ति मानस मण्डल सुनारी के कलाकारों द्वारा लोकगीत भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्योलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में शेर सिंह राजपूत ग्राम पटेल सुनारी, पार्वती बाई दिलीप कक्का जनपद सदस्य, दशरथ सिंह राजपूत ग्राम पटेल नरोदा, एवं विशेष अतिथि राकेश शर्मा सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों में भारत सिंह, कोमल सिंह, थान सिंह पाल, दान सिंह, डाल सिंह तोमर, मोहन सिंह, महाराज सिंह,  सुरेंद्र सिंह, दमम्मर सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, झलकन सिंह, दुर्गा सिंह तोमर, नीतेश तोमर, शिवराज सिंह, अमित तोमर, शुभम राजपूत, आकाश, रणवीर सिकरवार एवं क्षेत्र की मात्रशक्तियों सहित संस्था प्रमुख दीवान सिंह ठाकुर सम्मिलित हुए।महाशक्ति मानस मण्डल के मुख्य गायक प्रेमसिंह राजपूत द्वारा मनमोहक भजनों की एवं गायक दीपक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र तोमर ने लोकगायन की प्रस्तुति दी।और मण्डल के विशेष कलाकार खिलान सिंह राजपूत ने अपने काव्यपाठ से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सुनने के लिए लोगों का देर रात तक तांता लगा रहा। कार्यक्रम मध्यरात्रि तक चलता रहा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, एडिटर इन चीफ IND28.COM