कमल युवा खेल महोत्सव 2022 - 23 -पांचवे दिन कबड्डी को लेकर हुई जोर आजमाइश -बालिका वर्ग में हुए कबड्डी के रोमांचक मुकाबले
हरदा/भोपाल।
हरदा जिले में चल रहे कमल खेल महोत्सव 2022- 23 के पांचवे दिन कबड्डी के रोमांचक मैच हुए। हरदा, खिरकिया, टिमरनी मे कबड्डी की टीमों ने विकासखंड स्तर से जिला स्तर पर क्वालीफाई किया।टिमरनी मे 17 से 19 वर्ग की बालिका ग्रुप मेंखेले गए मैचों में बोरी की टीम ने प्रथम स्थान बनाया। वही टेमागांव दूसरे और राजा बरारी की टीम तीसरे स्थान पर रही।
हरदा में विकासखंड स्तर पर 14 से 17 वर्ष के बालिका ग्रुप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचन गांव की कबड्डी टीम ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की टीम को पटखनी देते हुए पहला स्थान पाया। तो द्वितीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा को संतोष करना पड़ा। तीसरे नंबर त पर सन फ्लावर हाई सेकेंडरी की कबड्डी टीम ने स्थान बनाया तो चौथे स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंडिया की टीम रही।वही 17 से 19 वर्ष बालिका ग्रुप की तालिका में द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एकेडमी हरदा की बालिकाओं की टीम ने उलटफेर करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंडिया की कबड्डी टीम को शिकस्त दी। द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एकेडमी की टीम पहले पायदान पर और दूसरे पायदान पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंडिया की टीम रही।दूसरी ओर खिरकिया में भी कबड्डी के रोमांचक मुकाबले हुए। 14 से 17 वर्ष बालिका ग्रुप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली की बालिकाओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुदिया ,तीसरे स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारूवा और चौथे स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया की टीम रही।