स्टेशन पर नही रुकती विंध्याचल एक्सप्रेस, स्टापेज को लेकर रेलवे डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रविवार को अपडाउनर्स एवं सलामतपुर के गणमान्य नागरिकों ने ट्रेनों के सलामतपुर में स्टापेज को लेकर एक ज्ञापन रेलवे डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा है। इस दौरान नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे जिनमें सुनारी सलामतपुर सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, शक्ति सिंह, नीरज जैन, कप्तान सिंह राजपूत, नीतेश जैन, भाजपा मंडल महामंत्री रीतेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, महेश चौरसिया, यशवंत राजपूत, निश्चल अग्रवाल, हेमराज जाटव सहित अन्य लोग शामिल हैं। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि सलामतपुर कस्बे आस पास के ग्रामीण, छात्र छात्राएं व मजदूर, व्यापारी लगभग तीन सो से लेकर चार सौ लोग रोज भोपाल विदिशा की ओर अपडाउन करते हैं। लॉकडाउन के समय से ही विंध्यांचल एक्सप्रेस का सलामतपुर स्टापेज न होने के कारण सभी अपडाउनर्स एवं गरीब मजदूरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए विंध्याचल एक्सप्रेस का सलामतपुर स्टेशन पर स्टापेज पुनः शुरू करने की मांग की है। गौरतलब है कि सलामतपुर कस्बे के पास ही सतधारा स्तूप और सुनारी स्तूप स्तिथ हैं। अगर पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी सलामतपुर स्टेशन पर रुकने लगे तो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। और इसके साथ ही यहां पर रोजगार के अवसर भी युवाओं को प्राप्त होंगे। शासन प्रशासन को शीघ्र ही इस समस्या पर ध्यान देकर ट्रेनों का स्टापेज सलामतपुर स्टेशन पर शुरू करना चाहिए।