पार्षद ने किया रक्त दान

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
अस्पताल पहुंचकर नगर परिषद पार्षद अमित जोशी ने रक्त दान किया ।इसके पूर्व भी वह कई बार रक्त दान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रक्त दान सबसे बड़ा दान होता है रक्त दान से किसी की जान बचाई जा सकती है। जब विदिशा अस्पताल से सूचना मिली किसी को बी पोजिटिव रक्त की आवश्यकता है तो तत्काल वह विदिशा अस्पताल पहुंचे तथा रक्त दान किया ।सभी को रक्त दान करते रहना चाहिए।