सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एन्ड लॉजिस्टिक कारपोरेशन सलामतपुर में शनिवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुन्ने खान के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में उनको भावबिनी विदाई दी गई।कार्यक्रम में वेयरहाउसिंग कॉपोरेशन के रायसेन डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रविकांत सिंह, सलामतपुर वेयर हाउस प्रबंधक विजय सक्सेना, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, खाद गोडाउन प्रभारी सुंदर सिंह जादौन, पीएचई विभाग से प्रकाश रघुवंशी, एडवोकेट शौकत खान विदिशा, फ़ैज़ जाफरी, हमज़ा जाफरी, रिज़वान शेख, जय सिंह राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान व वेयरहाउस शाखा सलामतपुर के समस्त स्टाफ सहित आदि लोगों ने मुन्ने खान को हार-फूल से भावविनी विदाई दी। कार्यक्रम में मौजूद वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रविकांत व प्रबंधक विजय सक्सेना ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए मुन्ने खान के कार्यकाल की प्रशंसा कर बताया कि यह छत्तीस वर्षों से सलामतपुर वेयर हाउस में सेवाएं दे रहे हैं। जिनका सेवा कार्यकाल बेदाग रहा है। और इनकी जहां-जहां भी नियुक्ति रही है वहां पर इन्होंने अपनी कर्मठता दिखाते हुए बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया है। मुन्ने खान वेयरहाउसिंग कारपोरेशन सलामतपुर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर लगभग छत्तीस वर्षों से सेवा कर रहे हैं। शनिवार को इनके सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में सभी लोगों का इतना स्नेह पाकर मुन्ने खान की आँखें भर आईं। उन्होंने सभी स्टॉफ, ग्रामीणों और किसानों का सहयोग के लियें आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मुन्ने खान ने सलामतपुर वेयरहाउस में अपने छत्तीस साल के कार्यकाल में हमेशा किसानों और व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। और उनके कार्यकाल के दौरान ही सलामतपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में कई वेयर हाउसों का निर्माण भी हुआ है। जिससे किसानों को अपना गेंहू, चना, मसूर और धान को आसानी के साथ वेयर हाउस में रखने की पर्याप्त जगह मिल जाती थी। और अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे विजय सक्सेना ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।