अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रेलवे ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में भक्तों को पहुंचाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे की जंक्शन से जाने वाली मेमू ट्रेनो को दो माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय के बाद भोपाल बीना, मेमू ट्रेन से सफर करने वाले रायसेन जिले के सांची सलामतपुर दीवानगंज के यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे की तरफ से 28 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए भोपाल और बीना जंक्शन के बीच दो फेरे से संचालित मेमू ट्रेन को कैंसिल करने का फरमान से लोग परेशान है, जिससे सांची सलामतपुर दीवानगंज के कार्यरत सैकड़ो शिक्षक और अन्य कर्मचारी इसी ट्रेन से अप डाउन करते हैं, मेमू ट्रेन के सुबह दीवानगंज 8:00 बजे के लगभग पहुंचती है वहीं शाम 8:00 बजे वापस आती है जिस कारण इसी ट्रेन से काफी सारे लोग अप डाउन करते हैं जो भोपाल विदिशा बीना कोरवाई मंडी बामोरा गंज बासौदा जाते हैं जिन्हें काफी परेशानी होगी।

400 अपडाउनर्स यात्री भी डेली सलामतपुर से भोपाल विदिशा करते हैं अपडाउन---कस्बे के आसपास काफी पर्यटन स्थल हैं। और यहां से प्रतिदिन लगभग चार सौ यात्री अपडाउन करके भोपाल या विदिशा के लिए जाते हैं। लेकिन सलामतपुर स्टेशन पर कोई भी लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन नही रुकती है। जबकि पास में ही सतधारा के बौद्ध स्तूप और सुनारी के स्तूप और सलामतपुर में सांची बौद्ध यूनिवर्सिटी का भी निर्माण पूरा होने के बाद क्लासें शुरू हो गई हैं। अगर यहां पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू कर दिया जाए तो पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार भी आसानी के साथ मिल सकेगा। ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कई बार स्थानीय नागरिकों के साथ ही अपडाउनर्स ने भी ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी है। लेकिन रेलवे विभाग ने अभी तक समस्या का समाधान नही किया है। अब तो 2 महीने के लिए मेमू ट्रेन भी बंद कर दी गई है। जिसकी वजह से अपडाउनर्स डेली परेशान हो रहे हैं। 

पर्यटकों को सांची सतधारा बौद्ध स्तूप पहुंचने में होगी दिक्कत---विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची जिला मुख्यालय के समीप एक मात्र बड़ा स्टेशन है। जहां से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभिन्न स्थानों के लिए सफर करते हैं। लेकिन कोरोना काल से सांची व सलामतपुर स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया था। जिन्हें रेल प्रबंधन ने अब तक शुरु नहीं किया। जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री विदिशा, भोपाल या अन्य रेलवे स्टेशनों से अपनी यात्रा कर रहे हैं। जबकि नगर के अनेक संगठनों एवं प्रतिनिधियों ने समय समय पर मंडल रेल प्रबंधक के नाम से ज्ञापन भी दिए। लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई रेल प्रशासन की तरफ से नहीं की गई। स्वच्छ एवं सुंदर रेलवे स्टेशन यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से सूना पड़ा रहता है। वर्तमान में भोपाल बीना मेमो पैसेंजर, जोधपुर भोपाल पैसेंजर बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस एवं प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन सांची में रुक रही हैं। कुछ ट्रेनों को निरस्त करने के कारण पर्यटक परेशान होंगे।

इनका कहना है।

2 महीने तक मेमू ट्रेन को बंद करने से सलामतपुर व सांची दीवानगंज के यात्री और पर्यटक परेशान हो रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे को वैकल्पिक समाधान करना चाहिए। ताकि अपडाउनर्स परेशान ना हो।

रघुवीर सिंह मीणा, सरपंच ग्रा.पं. रातातलाई।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र