अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाला दीवानगंज से जमुनिया और नींनोद तक लगभग 7-8 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग बदहाल स्थिति में है। पिछले चार सालों से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़क के कारण स्कूल बसें गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे स्कूली बच्चों को लंबा रास्ता पैदल तय करना पड़ रहा है। वहीं, दोपहिया वाहनों के लिए यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है। हाल ही में हुई आधे घंटे की बारिश के बाद सड़क के गड्ढे पानी से भर गए, जिससे यह सड़क तालाब में तब्दील हो गई। बाइक सवारों के गिरने और चोटिल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। दीवानगंज के सरपंच गिरजेश नायक ने बताया कि इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला है।इस बदहाल सड़क के कारण लगभग 10 गांवों के लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि उनकी वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान हो सके।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28