काम्बिंग गश्त के दौरान 5 साल से फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में, न्यायालय में किया पेश

-सलामतपुर पुलिस ने 4 स्थाई वारंट किए तामील
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना पुलिस को काम्बिंग गश्त के दौरान 5 साल से फरार स्थाई वारंटी सहित तीन अन्य वारंटियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। सलामतपुर पुलिस ने चार स्थाई वारंटी को पकड़ा है। रायसेन एसपी पंकज पांडे के दिशा निर्देशन में फरार वारंटियों को पकड़ने का अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने रात्रि को अपनी पुलिस टीम जिसमें एसआई आरएस दांगी, एएसआई वरुण सक्सेना, एएसआई सुनील शर्मा, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जीतेन्द्र वर्मा, संजय लोवंशी, लखपत सिंह, आरक्षक राजू चौहान, रविन्द्र रघुवंशी, रोहित गोस्वामी, रंजीत धाकड़ और राहुल रघुवंशी को शामिल कर कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाने के चार मामलों में फरार चार स्थाई वारंटी पकड़ें हैं। जिनमें थाना सलामतपुर से विगत 2 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी बबलू रावत जो थाना सलामतपुर के अपराध क्रमांक 191/19 धारा 456 आईपीसी में फरार था। एवं 01 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी प्रकाश रावत अपराध क्रमांक 221/20 धारा 294, 323, 506 आईपीसी में फरार था।एवं स्थाई वारंटी नरेश ठाकुर ग्राम अम्बाड़ी का धारा 138 एनआईए एक्ट की मृत्यु होने से स्थाई वारंटी राजेश पिता तुलसीराम मालवीय का 25 आर्म्स एक्ट की थाना बैरसिया में गुमशुदगी रिपोर्ट व स्थाई वारंटी विनोद ग्राम कायमपुर धारा 138 एनआईए एक्ट में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी स्थाई वारंटियों को रायसेन न्यायालय में पेश किया है।
इनका कहना है।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान 4 मामलों में 4 स्थाई वारंट तामील कराएं गए हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में फरार वारंटियों की धरपकड़ करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।