-ट्रेन बंद करने पर रेलवे अपडाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया विरोध

-रायसेन अध्यक्ष के नेतृत्व में भोपाल डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

बीना से भोपाल के बीच चलने वाली बीना-भोपाल मेमू ट्रेन को अगले दो महीने के लिए इस योजना के साथ निरस्त कर दिया कि प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेन हर रोज अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए विकल्प बन जाएंगी। लेकिन यात्रियों को रेलवे की यह योजना मंजूर नहीं है। रविवार को रेलवे अपडाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन रायसेन के जिला अध्यक्ष विशाल कुशवाह के नेतृत्व में मेमू ट्रेन को दो महीने बंद करने को लेकर विरोध जताते हुए एक ज्ञापन भोपाल डीआरएम के नाम सलामतपुर स्टेशन मास्टर को सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि 27 दिसबंर से भोपाल रेल मंडल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के दृष्टिगत रेलवे विभाग ने कुछ यात्री ट्रेनों को निरस्त कर प्रयागराज भेजने का निर्णय लिया है जिसके ।कारण बीना-भोपाल रेलखंड पर चलने कोली मेमू ट्रेन कन्मांक 61631/61632 एवं 11605/11606 को भी आगामी दो माह तक के लिए निरस्त किया गया है। 

रायसेन जिले के सांची, सलामतपुर के अपडाउनर्स नाराज़--भोपाल मंडल की इन मेमू ट्रेनों के अस्थायी निरस्तीकरण से न केवल भोपाल बल्कि रायसेन जिले के सांची, सलामतपुर, दीवानगंज सहित आसपास के जिलों, संभागों तथा अन्य क्षेत्री से आने-जाने वाले यात्रियों, विद्यार्थियों, दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, चिकित्सकीय सेवाओं से जुड़े लोगों, और प्रशासनिक कार्यों से संबंधित कर्मचारियों को गंभीर असुविधा हो रही है। विशेषकर 27 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक का समय विभिन्न त्योहारों, शादियों, परीक्षाओं आदि के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है, और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। प्रयागराज महाकुंभ आने वाले भक्तों को रेलवे द्‌वारा दी जाने वाली यात्री सेवाओं में यह निरस्तीकरण और भी समस्याएँ उत्पन्न करेगा। इस समय यात्रियों को महंगे एवं जोखिमपूर्ण निजी परिवहन जैसे बसों का सहारा लेना पड़ेगा, जिससे यात्रा की लागत बढ़ेगी और यात्री सुविधाओं में कमी आएगी।इसलिए रेलवे अपडाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन ने बीना-भोपाल मार्ग पर चलने वाली मेमू ट्रेनों के निरस्तीकरण से प्रभावित होने वाले यात्रियों को होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए, इस ट्रेन सेवा की वैकल्पिक रूप से पुराने आईसीएफ कोचों से कम से कम 12 कोच के साथ चलाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। और कहा है कि महाकुंभ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन है, लेकिन इसके कारण बीना-भीपाल मार्ग के यात्रियों की रेल सुविधा को निरस्त करना उचित नहीं है। इसलिए आगामी दो माह के लिए अस्थायी रूप से निरस्त की गई ट्रेन क्रमांक 61631/61632 एवं 11605/11606 को पुनः चालू किया जाए, अथवा इसके स्थान पर नई ट्रेन शुरु की जाए जो सामान्य कोचों के साथ उपलब्ध हो।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28