मूरैलकला जन शिक्षिका ने रसोइयों को भेंट की साड़ियां

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जन शिक्षा केंद्र मूरैलकलां के अंतर्गत आने वाली एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कानपोहरा में मध्यान्ह भोजन समूह में कार्यरत चारों रसोइया शकुन बाई, बूँदीबाई, कला बाई एवं गजना बाई को अपनी ओर से लाल साड़ियां उपहार स्वरूप भेंट की, जन शिक्षिका श्रीमती निधि/दीपक शाक्या ने शाला अवलोकन के दौरान देखा कि मध्यान्ह भोजन समूह की रसोइया बिना गणवेश में भोजन तैयार कर रही हैं, तो उन्होंने उनसे पूछा कि गणवेश में भोजन क्यों नहीं बना रही हो, इस पर उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मजबूरी है,इस पर जन शिक्षिका ने चारों रसोईया को अपनी ओर से गणवेश हेतु साड़ी भेंट कर, अन्य लोगों के लिए एक मिसाल पेश की, एवं रसोईया के लिए गणवेश में रहकर भोजन वितरण हेतु प्रेरित किया, उक्त कार्य के लिए संकुल प्राचार्य सांचेत के एस राठौरिया, जन शिक्षक दीपक शाक्या, रघुवीर सिंह भदौरिया, अजय याज्ञिक सहित उपस्थित समस्त शिक्षक साथियों ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।