सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रविवार को रायसेन जिले के 23 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है के संयुक्त प्रयास से जिलेभर में चल रहे 11 नि:शुल्क नवोदय कोचिंग सेंटरों में नवोदय प्रवेश परीक्षा की कर रहे तैयारी कर बच्चों सहित 23 परीक्षा केंद्रों पर 175 से अधिक कक्षा 5 में अध्यनरत बच्चों ने नवोदय की मुख्य परीक्षा से पूर्व मॉक टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए आलोक संघ के प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले भर में आज ब्लॉकवार सांची में 10 परीक्षा केंद्र, उदयपुरा में 07, में, बाड़ी में 4, तथा बेगमगंज, गैरतगंज, सिलवानी एवं ओ गंज में 1-1परीक्षा केंद्र पर बच्चों ने मॉक टेस्ट परीक्षा दी | इसी क्रम में सत्यम ज्ञान मंदिर विद्यालय सांचेत परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक के रुप में शामिल हुआ  |

आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है के सहयोग से गत वर्ष से लेकर अभी तक बच्चों को नि:शुल्क रूप से 500 से अधिक नवोदय की  पुस्तक सहित, शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया, जिससे बच्चे उत्साह के साथ 2025 नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं |आलोक संघ के मुख्य मार्गदर्शक कमिश्नर लोकेश लिल्हारे जी, एवं छू लो आसमान किसने रोका है कि डायरेक्टर श्रीमती साक्षी लिल्हारे जी के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष नवोदय की मुख्य परीक्षा से पूर्व 3-4 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अभ्यास टेस्ट कराकर मूल्यांकन किया जाता है, मूल्यांकन के आधार पर  विषयगत पिछड़े एवं कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस कर उनके कठिन बिंदुओं का समाधान किया जाता है, गत वर्ष भी नि:शुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर, शिक्षक व समाजसेवियों के सहयोग से 17 से अधिक बच्चों का चयन बाड़ी नवोदय विद्यालय हेतु हुआ था। आलोक के संस्थापक कमिश्नर लोकेश लिल्लारे जी का जन्मदिन होने के उपलक्ष्य में माक टेस्ट के उपरांत आलोक संघ की ओर से बच्चों को शैक्षिक सामग्री, टॉफी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया, उपस्थित बच्चों एवं पालकों ने श्री लिल्हारे जी का जन्मदिन मनाकर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र