कस्बा सांचेत में महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाली गई

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई भव्य शिव बारात, हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ वातावरन
बुधवार को महाशिवरात्रि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्ण मनाया गया । पावन अवसर पर कस्बा सांचेत हर हर महादेव की गूंज से गुंजायमान रहा। महाशिवरात्रि के अवसर पर रामजानकी मंदिर से भव्य शिव बारात निकली गयी। जिसमें शिव मंदिर निसद्दीखेड़ा रोड़ होते हुऐ शिव बारात का जगह-जगह पर लोगों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। विवाह शोभा यात्रा में भोलेनाथ के तांडव नृत्य, हरहर महादेव शिव शंभू, बम बम , जय श्रीराम के नारे से वातावरण गूंज उठा डीजे के भक्ति धुन पर हजारों श्रद्धालु भक्त नाचते और झूमते नजर आए। इस दौरान हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाएं हाथ में धार्मिक झंडा थामे बारात में शामिल हुए। भक्तिमय गीतों पर नाचते-गाते बाराती आगे बढ़ रहे थे। लोग जगह जगह खड़े होकर लोग भगवान शिव की झांकी व बारातियों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। हर कोई भक्तिमय नजर आया। परंपरागत तरीके से देवाधिदेव महादेव व आदिशक्ति जगतजननी का पूजा -अर्चना किया गया।इस दौरान घंटों नारे बाजी व पुष्प वर्षा हुई। डीजे की धुन पर थिरकते हुए शिवभक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई। आयोजित यह शिव बारात श्री रामजानकी मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न जगहों का भ्रमण करते हुए प्राचीन शिव मंदिर बावड़ी पहुंच कर संपन्न हुआ । इस दिन शिव बारात को सफल बनाने में आसपास के दर्जनों गणमान्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा साथ ही पुलिस स्टाफ का भी सहयोग रहा।