-भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के बेरखेड़ी चौराहे की घटना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार सुबह लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 बेरखेड़ी चौराहे पर एक भूसे से भरा हुआ आशयर ट्रक रोड पर खड़े हुए ट्राले में घुस गया। जिसकी वजह से आयशर ट्रक के ड्रायवर को पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। दुर्घटना अचानक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में हुई है। ड्रायवर को मौके पर पहुंची पुलिस ने सांची अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार हाइवे 18 के बेरखेड़ी चौराहे पर सागर शहर के पास से भूसा भरकर भोपाल की और जा रहे आयशर मिनी ट्रक एमएच 18 बीजेड 1580 के ड्रायवर तुषार पाटिल निवासी जिला धुले महाराष्ट्र ने गाय को बचाने के चक्कर में सड़क पर खड़े ट्राले जीजे12 बीजेड 6096 में पीछे से घुस गया। टक्कर से आयशर मिनी ट्रक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और ड्रायवर तुषार के पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। वहीं ट्रक में बैठे ट्रक मालिक को किसी भी तरह की कोई चोट नही आई। ड्रायवर तुषार को पुलिस ने सांची सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया और आगे की जांच शुरू कर दी।

स्थानीय रहवासियों की मांग हाइवे 18 शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।

इनका कहना है।

हाइवे 18 के बेरखेड़ी चौराहे के पास भूसे से भरा हुआ ट्रक अचानक सामने आई गाय को बचाने में सड़क पर खड़े हुए ट्राले में घुस गया। आयशर ट्रक के चालक को पैरों में चोटें आईं हैं।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28