अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के दीवानगंज क्षेत्र में भोपाल-विदिशा हाईवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय अब असामाजिक तत्वों के अड्डे और गंदगी के ढेर में तब्दील हो गए हैं। इन प्रतीक्षालयों का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक सुविधा प्रदान करना था, लेकिन अब यहां की हालत इतनी खराब हो गई है कि यात्री इनका उपयोग करने से कतरा रहे हैं। दीवानगंज फैक्ट्री चौराहा, हाई सेकेंडरी स्कूल और सेमरा रोड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालयों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। यहां असामाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है, जिसके कारण सामान्य यात्री इन जगहों पर बैठने से डरते हैं। यात्रियों को अब धूप में खड़े होकर ही बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्री प्रतीक्षालय में शराब की खाली बोतल ढेर पड़े हुए हैं। स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने इन प्रतीक्षालयों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इन प्रतीक्षालयों को साफ-सुथरा और सुरक्षित नहीं बनाया गया, तो यह यात्रियों के लिए और भी बड़ी समस्या बन सकते हैं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28