सेमरी की अंजना यादव ने शारीरिक शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम में जीता स्वर्ण पदक

-जिले के खिलाडी अब पढ़ाई में भी आ रहे हैं अव्वल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के दीवानगंज सेमरी गांव की अंजना यादव एंव मंडीदीप की अंकिता ने शारीरिक शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम में क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक जीते हैं। साँची विकासखंड के सेमरी गांव की अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना यादव ने रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन की शारीरिक शिक्षा में स्नातक बैचलर आफ फ़िज़िकल बी. पी. एड. परीक्षा में स्वर्ण पदक प्रथम स्थान एंव मंडीदीप की राष्ट्रीय हाँकी खिलाड़ी व पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय की विजेता टीम की उप कप्तान अंकिता कुशवाह ने रजत पदक द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही खिलाड़ियों को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अन्तर्राष्ट्रीय कंनवेंशन सेंटर में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह अध्यक्षता में राधाकृष्ण पाढी एयरोस्पेस साइंटिस्ट कुलाधिपति संतोष चौबे ने सम्मानित किया। अंजना यादव एंव अंकिता कुशवाह की उपलब्धि पर ज़िला कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा, ज़िला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय एंव जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बधाई एंव उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं ।