दीवानगंज क्षेत्र में लगी गेहूं की नरवाई में आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जिले में आए दिन गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं किसानों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सामने आया, जब दीवानगंज और अंबाड़ी के बीच खेत की नरवाई में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास ही खड़ी गेहूं की फसल की तरफ आग बढ़ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कुछ युवाओं ने ट्रैक्टर की मदद से भी आग को बुझाने का प्रयास किया।हालांकि, आग बुझाए जाने के बाद सांची से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों की मेहनत से बड़ा नुकसान टल चुका था।स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवानगंज क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जब भी आगजनी की घटनाएं होती हैं, फायर ब्रिगेड को सांची या रायसेन से बुलाना पड़ता है, जिसमें लगभग एक घंटा लग जाता है। इतने समय में आग विकराल रूप ले लेती है और किसान की साल भर की मेहनत पलभर में राख हो जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दीवानगंज क्षेत्र में तत्काल एक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके और किसानों की मेहनत को यूं राख होने से बचाया जा सके।
क्षेत्र में नही है फायर ब्रिगेड की व्यवस्था---सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, दीवानगंज सहित आसपास क्षेत्र में कहीं भी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नही है। जबकि गर्मी के दिनों ने आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। आगजनी की घटना होने पर सांची या रायसेन से फायर ब्रिगेड बुलाई जाती है। लेकिन उनके आने में काफी समय लगता है। जिसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नही पा सकते। और बड़ा नुकसान हो जाता है। गुरुवार को दीवानगंज अंबाड़ी कस्बे में हुई आगजनी की घटना में भी सांची से फायर ब्रिगेड समय से नही पहुंच पाई थी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय ग्रामीण आग बुझा चुके थे। अब स्थानीय रहवासियों और किसानों ने मांग है कि शीघ्र ही क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाए ताकि समय रहते आगजनी की घटनाओं में मदद मिल सके।