अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रविवार को सांची जनपद के ग्राम रातातलाई में चौपाल लगाकर किसानों को नरवाई में आग नहीं लगाने की समझाइश देते हुई नरवाई के उचित प्रबंधन के तरीकों के बारे में बताया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ग्राम रातातलाई में आयोजित चौपाल में सांची जनपद सीईओ बंदू सूर्यवंशी ने किसानों से नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नरवाई जलाने से मिट्टी की उर्वरता कम होती है और पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि नरवाई जलाने से खेतों के आसपास रहने वाले छोटे जीव-जंतु और पशुधन गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं। कई बार तो उनकी जान भी चली जाती है। किसानों को नरवाई प्रबंधन हेतु हैप्पी सीडर, सुपर सीडर सहित नरवाई प्रबंधन में सहायक अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग के लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही नरवाई से खाद बनाना या पशुओं के चारे के रूप में उपयोग करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। चौपाल में उपस्थित पशुपालकों ने भी नरवाई न जलाने के महत्व पर अपने विचार साझा किए और सभी ने मिलकर पर्यावरण और जानवरों के हित में नरवाई न जलाने की बात कही। इस दौरान सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, छतर सिंह मीना, राकेश मीना,योगेंद्र, जीवन सिंह, गुलाब सिंह मीना कमलेश मीना, मूलचंद्र अहिरवार सहित सभी ग्रामीण मौजूद थे। वहीं तह बाजारी ठेकेदार राकेश मीणा को दुकानदारों से नियमानुसार रुपये वसूलने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा शिकायत मिलने पर बाजार ठेका निरस्त करने की कार्रवाई करने की बात जनपद सीईओ द्वारा की गई है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28