तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, दीवानगंज चौकी प्रभारी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाने के दीवानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे-18 पर कुलहाड़िया मोड़ के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया और 33 केवी की हाई वोल्टेज लाइन के तार हाईवे पर फैल गए। हादसे की सूचना मिलते ही दीवानगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दीवानगंज चौकी प्रभारी वरुण सक्सेना ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत वाहनों की आवाजाही रुकवाई और बिजली विभाग से संपर्क कर सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद तारों को सुरक्षित एक ओर करवाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।हादसे में कार चालक को मामूली चोट आई है। दीवानगंज चौकी प्रभारी की त्वरित कार्रवाई से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और स्थिति पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया।