छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी; 21 से 23 मई तक आंधी-बारिश के आसार

रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कुल 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 21 मई से 23 मई तक पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर शुरू
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा, जिसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर पड़ेगा। इन हवाओं के कारण जून से सितंबर के बीच प्रदेश में बारिश होती है, जो खेती-किसानी के लिए काफी अहम मानी जाती है।
आंधी-तूफान के साथ तेज हवा की चेतावनी
प्रदेश के कई जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। कई जगहों पर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके चलते लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
क्या इन जिलों में होगी बारिश?
- जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है: बीजापुर, सुकमा, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़
- चेतावनी वाले जिले: कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर
- जिन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली
राजधानी रायपुर का हाल
रायपुर में हल्के बादलों के साथ अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
तारीख पूर्वानुमान चेतावनी-
- 19 मई कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
- 20 मई को कुछ स्थानों पर बारिश 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान
- 21 मई को कई स्थानों पर बारिश 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तूफान
- 22 मई को कई स्थानों पर बारिश 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान
- 23 मई को कुछ स्थानों पर बारिश 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान 24-25 मई को छिटपुट हल्की बारिश कोई चेतावनी नहीं