राजवाड़ा बना नीति निर्माण का केंद्र, मां अहिल्या की जयंती पर हुई ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक
मां अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर इंदौर के राजवाड़ा में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक
इंदौर: मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और प्रशासनिक धरोहर मां अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर के राजवाड़ा में विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस ऐतिहासिक बैठक में महिला सशक्तिकरण, किसानों की भलाई, शहरी विकास, स्वच्छता मिशन और धार्मिक-सांस्कृतिक पुनर्जागरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
1. ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक: शहरी विकास को नई दिशा
इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में विशेष कैबिनेट बैठक हुई। इसमें "मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025" को मंजूरी दी गई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण गठित होंगे। सीएम इसके चेयरमैन होंगे, जो शहरों के दीर्घकालिक नियोजन पर काम करेंगे। इसी दिन इंदौर मेट्रो और दतिया-सतना हवाई अड्डों के लोकार्पण की घोषणा भी हुई, जिसे प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को करेंगे।
2. जनहित में नई योजनाएं और प्रोत्साहन
कैबिनेट ने "राहगीर योजना"* को मंजूरी दी, जिसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने पर 25,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन को 277 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली, जिससे नगर निकायों को आधुनिक सफाई संसाधन मिलेंगे। लोकमाता देवी अहिल्या बाई प्रशिक्षण योजना के जरिए युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
3. स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और संस्कृति को बढ़ावा
वर्किंग वूमन हॉस्टल के निर्माण के लिए 249.66 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की गई। ओंकारेश्वर में “अद्वैत लोक” के निर्माण हेतु 2,195.54 करोड़ की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई, जो सनातन संस्कृति के शोध व प्रचार का केंद्र बनेगा। इंदौर और रीवा मेडिकल कॉलेजों* को आधुनिक सुविधाओं हेतु क्रमशः 773.07 करोड़ और 321 करोड़ की स्वीकृति मिली।