-सलामतपुर पुलिस ने 2 वारंटियों को किया है गिरफ्तार

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना पुलिस को काम्बिंग गश्त के दौरान दो ऐसे फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली है जो एक साल और एक महीने से दो मामलों में फरार चल रहे थे। रायसेन एसपी पंकज पांडे के दिशा निर्देशन में फरार वारंटियों को पकड़ने का अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने रविवार रात्रि को पुलिस टीम के साथ कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाने के दो मामलों में दो फरार स्थाई वारंटी पकड़ें हैं। जिनमें गुट्टू उर्फ दातार सिंह पिता शेर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी शुक्ला कालोनी सलामतपुर जो 2020 के 25 आर्म्स एक्ट के मामले में 1 साल से फरार चल रहा था। इसको मोबाइल लोकेशन के माध्यम से घेराबंदी कर शुक्ला कालोनी से ही गिरफ्तार किया है। वहीं तुलाराम अहिरवार पिता बालचंद अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी नरखेड़ा जो पिछले महीने से 138 चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहा था। को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो स्थाई वारंटियों को सोमवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश किया है।

वारंटियों, आदतन अपराधियों, गुण्डा, जिला बदर बदमाशों, को चैक कर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया--थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में 29-30 की मध्य रात्रि में समस्त एसडीओपी के नेतृत्व में थानावार टीमें गठित कर स्थाई, फरार वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु रात्रि कॉम्बिग गश्त की गई। रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान थानावार पुलिस टीम ने 24 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए। 25 गिरफ्तार वारंट तामिली कराए गए। 49 संपत्ति संबंधी आरोपियों को चेक किये । 53 अन्य आरोपियों को चेक किया गया है। वहीं मध्य रात्रि में होटल, ढाबा, अस्पताल, एटीम चेक किए और आकारण घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ सहित वाहनों को भी चेक किया गया।

इनका कहना है।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान 2 मामलों में 2 स्थाई वारंट तामील कराएं गए हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में फरार वारंटियों की धरपकड़ करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28