फिल्म के जरिए अहम मुद्दे को उठाएंगे माधवन और फातिमा, बताया 'आप जैसा कोई' का मकसद
अभिनेता आर माधवन और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आप जैसा कोई' का प्रचार कर रहे हैं। दोनों ने फिल्म के बारे में बात की और बताया है कि इसकी कहानी किस तरह से असल जिंदगी के रिश्तों से जुड़ती है। फिल्म में आर माधवन ने एक संस्कृत प्रोफेसर की भूमिका निभाई है, तो वहीं फातिमा सना शेख ने फ्रेंच इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई है। फिल्म में दो अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले लोगों की कहानी दिखाई गई है।
अकेलेपन की दिक्कतों को दिखाती है फिल्म
एएनआई से बात करते हुए फिल्म के अदाकार आर माधवन ने कहा 'फिल्म 'आप जैसा कोई' में अकेलेपन से जुड़ी दिक्कतों को दिखाया गया है। आज कल के जमाने में जैसा कि हमने फिल्म में भी कहा है कि अकेलापन सबसे बड़ी बीमारी है।'
यह है अकेलेपन की दवा
आर माधवन ने बताया 'सबकी भीड़ होते हुए, सोशल मीडिया होते हुए, आप रात को सोते हुए यही फील करते हो कि मेरे करीबी लोग मुझे और मेरे अकेलेपन को पसंद करते हैं। अकेलेपन के बारे में बात करते हुए हम इस फिल्म में कह रहे हैं कि अगर आप जैसा कोई हमारी जिंदगी में आ जाए तो हमारे अकेलेपन की दवा मिल जाए।'
दो अलग-अलग लोगों की प्यार की कहानी है
फिल्म के बारे में बात करते हुए फातिमा सना शेख ने कहा 'हमारे फिल्म के निर्देशक विवेक ने हमें बुलाया। उन्होंने हमसे कहा कि यह क्या है। इसके बाद उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट भेजी। स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। अगर आप ट्रेलर में देखेंगे तो इसमें बहुत खूबसूरत भावनाएं हैं। इसमें एक लड़का और एक लड़की है, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं। दिक्कत यह है कि दोनों की अलग-अलग समस्याएं हैं। इससे भी अच्छी बात यह है कि मुझे मैडी के साथ पहली बार काम करने का मौका मिला। मैं इस मौके को गवांना नहीं चाहती थी।'
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि फिल्म 'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता हैं। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।