मड़वाई गांव में किराने की होलसेल एवं फुटकर दुकान में लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर खाक कारण अज्ञात
सांची रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM
सांची जनपद अंतर्गत आने वाले गांव मड़वाई में सोमवार देर रात्रि 3:30 से 4 बजे के लगभग होलसेल एवं फुटकर किराना दुकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी लेकर भागे। सांची फायर बिग्रेड की गाड़ी को सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। किराना दुकान मालिक गोविंद अहिरवार पिता बारेलाल अहिरवार निवासी ग्राम मड़वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम में घर से कुछ दूर उनकी होलसेल एवं फुटकर किराने की दुकान है। जिसमें 8 से 10 लाख रुपए का सामान था। रोजाना की तरह रविवार को भी 11 बजे अपनी दुकान बंद कर कर घर चले गए थे। सोमवार देर रात्रि 3:30 से 4 के बीच में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिसमें दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर पहुंची सांची पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।