स्टेट हाईवे 18 पर दीवानगंज चौकी के पास तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत

-स्थानीय रहवासियों की मांग शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के दीवानगंज पुलिस चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार की देर रात्रि में एक आयशर ट्रक जीजे 06 बीटी 6301 ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल सांची सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान रईस खान (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि ग्राम रसूलपुर, जिला विदिशा का निवासी था। बताया जा रहा है कि रईस विदिशा से भोपाल की ओर जा रहा था, तभी भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा आवश्यक जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सांची अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की खबर सुनते ही मृतक के घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तेज़ रफ़्तार वाहनों पर रायसेन यातायात विभाग नही करता कार्रवाई---भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 और नेशनल हाइवे 146 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बसें और अन्य छोटे बड़े वाहन नियम विरुद्ध दौड़ रही हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस या परमिट चेक नहीं किया जाता है। इन यात्री बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये तेज़ रफ़्तार वाहन, लंबी दूरी की बसें और भोपाल विदिशा जाने वाली यात्री बसें नज़र नही आ रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही ऐसी बसों पर कार्रवाई नही की गई तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी।स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि इन बसों पर नियंत्रण किया जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
स्थानीय रहवासियों की मांग शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर दीवानगंज पुलिस चौकी के पास एक आयशर ट्रक जीजे 06 बीटी 6301 ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। जिससे युवक की मौत हो गई। ट्रक ज़ब्त कर चौकी में खड़ा करा लिया गया है। मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।