दीवानगंज हाट बाजार में सब्जी खरीदना पड़ा महंगा, जेब में रखा मोबाइल चोरी, पुलिस को दिया आवेदन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के नरखेड़ा गांव के निवासी महेश कुमार लोधी को दीवानगंज हाट बाजार में सब्जी खरीदना उस समय महंगा पड़ गया जब उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया। घटना रविवार की है जब महेश सब्जी खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके पास रियलमी कंपनी का मोबाइल था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से निकाल लिया।
महेश कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में काफी भीड़ थी। और इस दौरान उन्हें एहसास भी नहीं हुआ कि कोई उनकी जेब से मोबाइल निकाल रहा है। मोबाइल की चोरी की जानकारी मिलते ही महेश ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।सोमवार सुबह लगभग 11 बजे महेश ने दीवानगंज पुलिस पुलिस को घटना की जानकारी दी और मोबाइल की बरामदगी के लिए आवेदन दिया। गौरतलब है कि हॉट बाजार के दिन आसपास क्षेत्र के लगभग 40 गांवों के ग्रामीण सब्ज़ी सहित अन्य सामग्री लेने बाजार आते हैं। इसी दौरान चोर भी बाजार में ऐसे लोगों की फिराक में रहते हैं जो ऊपर की जेब में मोबाइल रखते हैं। क्योंकि वह आसानी से चोरों के हाथ में आ जाता है। और मोबाइल मालिक को पता भी नही चलता। फरियादी महेश कुमार ने मांग की है कि हाट बाजार के दिन बाजार स्थल पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए ताकि चोरी की घटनाओं पर विराम लग सके।