सरार में पंचायत भवन का भूमि पूजन सम्पन्न, सलामतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत सरार में पंचायत भवन का भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सलामतपुर मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल उपस्थित रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सलामतपुर मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने भवन निर्माण को ग्राम पंचायत के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह भवन ग्रामीणों के विकास और प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सरार पंचायत के सरपंच नरेश चौधरी, अंबाडी सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, गीदगड़ सरपंच लीलाकिशन अहिरवार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चरण सिंह, एवं भाजपा युवा नेता हरिओम साहू समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने पंचायत भवन के शीघ्र निर्माण और उसे ग्रामीणों के हित में उपयोग करने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।