वन विभाग ने तितली पार्क में किया अनुभूति कैम्प का आयोजन
अदनान खान रायसेन।(एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन वन मंडल में मंगलवार को परिक्षेत्र पश्चिम रायसेन के द्वारा स्कुली छात्र छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणियो के बारे में जागृति लाने के उद्देश से अनुभूति कैम्प का आयोजन तितली पार्क गोपालपुर में किया गया। अनुभूति कार्यक्रम में वनमंडल अधिकारी रायसेन(उत्पादन) भारती जी , उप वनमंडल अधिकारी रायसेन सुधीर पटले, वन परिक्षेत्र अधिकारी रायसेन पश्चिम बृजेन्द्र तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी रायसेन पूर्व प्रवेश पाटीदार, मुख्य न्यायिक दंड अधिकारी वर्षा भाटी, परिक्षेत्र सहायक मिश्रीलाल तिलचोरिया, परिक्षेत्र सहायक सतीश श्रीवास्तव , बालाराम जाटव वनपाल एवं अन्य वन स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सविता जमुना सेन अध्यक्ष नगर पालिका रायसेन उपस्थित रहे। प्रति वर्ष जनवरी माह में वन विभाग द्वारा स्कूली छात्र छत्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के अंतरगत जंगल में कैंप का अयोजन कर जंगल भ्रमण और अन्य गतिविधियां की जाती हैं। जिससे वनो के संरक्षण के लिए बच्चे सहयोग कर जंगल के विकास एवं संवर्धन के लिए सहायक हो या समझ के लिए उपयोग करें।