रायसेन कलेक्टर के निर्देश पर सेहतगंज में गुरू कृपा डेयरी पर एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई
-मौके से कलेक्ट किये सैंपल जांच के लिए भेजे
अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर रायसेन के ग्राम सेहतगंज में संचालित होने वाली गुरू कृपा डेयरी पर रायसेन एसडीएम मुकेश कुमार एवं खाद्य विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से छामापार कार्रवाई की। शनिवार को एसडीएम मुकेश कुमार ने बताया की मिलावट के खिलाफ कलेक्टर महोदय के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। और इसी क्रम में रायसेन के ग्राम सेहतगंज में संचालित होने वाली गुरू कृपा डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए तय नियम का पालन नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई है और डेयरी पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है।