सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन।IND28.COM

एकीकृत शासकीय प्राथमिक शाला डंडेरा और बहेड़ में लगा एफएलएन मेला सांचेत संकुल अंतर्गत आने वाले ग्राम डंडेरा और बहेड़ में कक्षा 1 व 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों को एफएलएन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 14 सितंबर को एकीकृत शासकीय प्राथमिक शाला डंडेरा और बहेड़ में एफएलएन मेला का आयोजन किया गया जिसमें। बच्चो की शारीरिक, मानसिक, भाषा विकास क्षमताओं का मूल्यांकन कर उन्हें दक्ष बनाया गया एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा के शिक्षक राजेंद्र बघेल ने बताया की एफएलएन मेला एक पहल है जो बच्चों की शारीरिक, मानसिक भाषा, विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास गतिविधियों को सिखाती है। शिक्षक राजेंद्र बघेल के अथिक प्रयासों से मेले का आयोजन किया गया मेले में कक्षा 1से 3 तक के बच्चों को बिभिन गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण का आंकलन किया गया बच्चों के सभी पलकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ओर बच्चो ने किया सीखा सभी पालकों ने देखा जिसमे बच्चों के माता पिता से शाला के सभी शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा की इसी प्रकार ग्राम बहेड़ के प्राथमिक शाला में शिक्षक प्रेमनारायण भदौरिया और शिक्षिका श्रीमती भगवती वर्मा ने बताया इस एफएलएन मेले में बच्चों अपनी माता को साथ में लेकर आए मेले में 6 स्टाल लगाए गए। पांच स्टॉल में बच्चे गतिविधियां की एवं एक स्टॉल में पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में शारीरिक विकास जिसमें संतुलन बनाकर चलना कूदना और पेपर फोल्डिंग के माध्यम से क्षमताओं का आकलन किया गया। द्वितीय स्टॉल बौद्धिक विकास को लेकर था जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रम से लगाया गतिविधियां की। तृतीय स्टॉल भाषा विकास को लेकर लगा जिसमें चित्र वाचन के आधार पर प्रश्नों के जवाब दिए बच्चों से कोई भी पांच चीज पूछी जा रही थी बच्चे जबाव दे रहे थे।चित्र में क्या हो रहा है आदि एवं पढ़ना जैसे शब्दों का पढ़ना, अक्षर का पढ़ना एवं वाक्य का पढ़ना शामिल थे। चतुर्थ स्टॉल गणित की पूर्व तैयारी को लेकर लगाया जिसमें आकार की पहचान जैसे त्रिभुज गोला, स्टार आदि गिनना, अंक पहचान एवं जमा घटा शामिल था। पंचम स्टॉल बच्चों का कोना जिसमें शारीरिक विकास जैसे रंग भरना, भाषा विकास जैसे अक्षर और सरल शब्द तथा मेरा नाम लिखना एवं सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाव पहचान का था। यह समस्त गतिविधियां आधारित रही। बच्चों की सहभागिता के आधार पर एफएलएन मेला को तैयार किया गया था मेले में ये शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित थे जिसमें शिक्षक राजेंद्र बघेल प्रेमनारायण भदौरिया, भगवती वर्मा, कविता साहू, रामबाबू विश्वकर्मा, प्रदीप मरकाम, राहुल साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति बाई लोधी, सहायिका हेमवती सेन और ग्राम से अनीता लोधी दुलारी बाई लोधी सविता बाई लोधी वंदना लोधी आदि ग्राम की महिलाओं ने मेले को देखने पहुंची।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM