-शासन की और से दिए गए पट्टों का मालिकाना हक दिलवाने को जा रहे हैं सीएम से मिलने

-शुक्रवार को ग्यारसपुर विदिशा से सलामतपुर पहुंची है न्याय यात्रा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

ग्यारसपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति के पीड़ित परिवार के लोगों ने सरकार से न्याय मांगने के लिए विशाल न्याय यात्रा निकाली है जो भोपाल सीएम हाउस पहुंचेगी और अपनी बातें डॉ मोहन यादव के सामने रखेंगे। यात्रा शुक्रवार को सलामतपुर पहुंची। ग्यारसपुर के जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के अध्यक्ष जगन्नाथ अहिरवार ने हरिजन और आदिवासियों के न्याय के लिए ग्यारसपुर से भोपाल सीएम हाउस की ओर पीड़ित परिवारों के साथ न्याय मांगने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भोपाल निवास की ओर रवाना हुए हैं। जो शुक्रवार दोपहर के समय रायसेन जिले के सलामतपुर पहुंचे और बेरखेड़ी चौराहा पंचशील बौद्ध बिहार में रात रुकने के बाद शनिवार सुबह से यात्रा फिर भोपाल सीएम हाउस के लिए रवाना होगी।

इनका कहना है।

22 अगस्त को राम जानकी मंदिर ग्यारसपुर से जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी की ओर से निकाली जा रही है। वर्ष 1997-98 में तहसील त्यौदा एवं ग्यारसपुर क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों को मध्य प्रदेश शासन की ओर से जो पट्टे दिए गए उन पट्टो का, मालिकाना हक दिलवाऐ जाने, जिला विदिशा के अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के साथ दबंगों के द्वारा कथित हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने आदि मांगों को लेकर एक  पैदल न्याय यात्रा जिसमें करीब 20-25 की उपस्थिति में प्रारंभ हुई है। यह यात्रा 27 अगस्त को भोपाल पहुंचेगी।

जगन्नाथ अहिरवार, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र