-समाज के लोगों ने ट्रैक्टर, कार मोटरसाइकिल से निकाली शौर्य यात्रा वाहन रैली

-सलामतपुर ,सांची सहित आसपास गांवों से बड़ी संख्या में शामिल हुए समाज के लोग 

-वाहन रैली सुनारी के मंदिर से शुरू होकर सांची में हुआ समापन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार को क्षत्रिय राजपूत समाज सलामतपुर सांची ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शौर्य यात्रा वाहन रैली के रूप में निकाली। इस वाहन रैली का शुभारंभ सुनारी गांव के रामजानकी मंदिर से हुआ। रैली भोपाल विदिशा के मुख्य मार्गों से होती हुई सांची के रामलीला मैदान प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। वाहन रैली में बड़ी संख्या में क्षत्रिय राजपूत समाज के लोग आसपास क्षेत्र से आकर शामिल हुए। रैली मोटरसाइकिल, जीप, कार और ट्रैक्टर से समाज के लोगों द्वारा निकाली गई। सलामतपुर सांची के क्षत्रिय राजपूत हर वर्ष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया जाता है।

8 किलोमीटर दूर सांची तक निकाली गई राजपूत समाज की शौर्य यात्रा---सुनारी सलामतपुर गांव के रामजानकी मंदिर से प्रारंभ हुई क्षत्रिय राजपूत समाज की भव्य शौर्य यात्रा वाहन रैली आठ किलोमीटर दूर सांची के रामलीला मैदान प्रांगण तक निकाली गई। इस दौरान वाहन रैली का सलामतपुर, त्रिमूर्ति चौराहा, आमखेड़ा, सहित सांची क्षेत्र में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। रैली में डीजे के साथ सैंकड़ों मोटरसाइकिल, कार, जीप और ट्रैक्टर से राजपूत समाज के लोग शामिल हुए और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM