अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पंजीकृत महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर को लेकर जिले की सभी पंचायत में आवेदन भरे जा रहे हैं।आवेदन भरने के लिए बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं लाडली बहना योजना की पंजीकृत महिलाएं बड़ी संख्या में पंचायतों में पहुंच रही हैं। मगर गैस एजेंसी द्वारा नाम में गलती किए जाने का खामियाजा लाडली बहना योजना की महिलाओं को भूगतना पड़ रहा है। गैस एजेंसी पर नाम में गलती होने के कारण पोर्टल पर फार्म स्वीकृत नहीं किया जा रहे है।जिससे महिलाएं मायूस होकर बैरंग लौट रही हैं। ऐसे में पंचायत को रोजाना 100 महिलाओं के फॉर्म भरने का टारगेट दिया जा रहा है। मगर पंचायत में चार से पांच ही फॉर्म भरे जा रहे हैं। एक पंचायत सचिव ने बताया कि उनकी पंचायत में कम से कम रोजाना 150 महिलाएं आ रही है। मगर फॉर्म सिर्फ 7 के ही भरे गए बाकी फॉर्म नाम में गलती होने के कारण रिजेक्ट हो गए।पोर्टल पर संबंधित गैस एजेंसी पर संपर्क करने का लिखा आ रहा है। अब ऐसे में महिला गैस एजेंसी पर पहुंच रही है जहां पर लंबी-लंबी लाइन लगी मिल रही हैं। इस दौरान महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM