नगर की बेटी ने सलामतपुर का नाम किया रोशन, दसवीं क्लास में 90 परसेंट अंक किए अर्जित

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
सलामतपुर कस्बे के रहने वाले इंजीनियर शोएब एहमद अंसारी की पुत्री अलफिया अंसारी ने कक्षा दसवीं में 500 में से 449(90 प्रतिशत) अंक हासिल करके कस्बे का नाम रोशन किया है। अलफिया को इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत,गणित, साइंस व सोशल साइंस में विशेष योग्यता मिली है। उनकी इस सफलता पर सुनारी सलामतपुर सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, रातातलाई सरपंच रघुवीर मीणा, कांग्रेस नेता बबलू पठान, नीरज जैन, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान, वहीद खान, नसीम अली, साजिद खान ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।