-किसानों को खाद बीज लेने में होगी सहूलियत, इस वर्ष ही शुरू हो जाएगा संचालन

-नवीन सहकारी समिति में 8 गांवों के 1143 किसान होंगे शामिल

अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

मंगलवार को सहकारी संस्था समिति सांची में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक चिरहोली 14 गांव में नवीन बहुउद्देश्यीय समिति गठन के संबंध में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रशासक पूनम वटटी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनेजर ईमरान जाफरी और समिति प्रबंधक नरेश कुंवर राजपूत सहित क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नवीन बहुउद्देश्यीय समिति खुलने से आठ गांवों के सैंकड़ों किसानों को सहूलियत के साथ खाद बीज सहित अन्य सुविधाएं अपने नजदीकी गांव में ही मिलने लगेंगी। बताया जा रहा है कि इस वर्ष में ही इस नवीन सहकारी बहुउद्देश्यीय समिति का संचालन शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि पुर्नगठन के बारे में एक प्रस्ताव पारित किया गया है। जो कार्यालय उप पंजीयक, सहकारी संस्थायें, रायसेन के पत्र परिपालन में नवीन बहुउद्देशीय पैक्स के गठन कि अपेक्षा कि गई है। उक्त परिपेक्ष्य में जिलें में पैक्स पुर्नगठन हेतु कलेक्टर जिला रायसेन की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक 25 जुलाई 2023 द्वारा नवीन पैक्स के गठन हेतु चिन्हाकंन संस्था साँची के अन्तर्गत पुर्नगठन में ग्राम पंचायत चिरहोली 14, ग्राम बाँसखेड़ा, गुलगांव, ऐरन, सरचम्पा, सिलवाह, फिरोजपुर और फतेहपुर मरमटा गांव शामिल किये गये है। बैठक में शामिल होने आए किसानों ने चिरहोली 14 में नवीन बहुउद्देश्यीय समिति का गठन होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

इनका कहना है।

मंगलवार को प्रशासक की मौजूदगी में एक बैठक चिरहोली 14 में नवीन बहुउद्देश्यीय समिति खुलवाने के संबंध में आयोजित की गई है। नवीन समिति गठन से 8 गांवों के 1143 किसानों को अपने नजदीकी सहकारी समिति में ही खाद बीज सहित अन्य सुविधाएं इसी वर्ष से मिलना शुरू हो जाएंगी।

नरेश कुंवर राजपूत, समिति प्रबंधक सांची।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28