सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई, ध्वजारोहण संकुल प्राचार्य, के एस राठौरिया ने ग्राम सरपंच कल्याण सिंह मिरैया अन्य अतिथि गणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि राधेश्याम शर्मा, देवी सिंह चौहान एवं अध्यक्षता कर रहे सरपंच कल्याण सिंह लोधी एवं विशिष्ट अतिथिगण उपसरपंच बाबूलाल लोधी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ ब्रजेश कुमार लोधी दीवान सिंह लोधी के साथ रायसेन से डीपीसी पीके रैकवार सहायक जिला समन्वयक साक्षरता महमूद आलम, एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक एके पांडे द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, विद्यालय स्टाफ से मंजू रैकवार एवं कमलेश सोनी ने भी राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये, अतिथियों सहित, प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के बच्चों ने विशेष भोज किया।उपस्थित अतिथियों ने सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने किया एवं आभार संकुल प्राचार्य के एस राठौरिया ने व्यक्त किया इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पालकगण, ग्रामवासी, जनशिक्षक,विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM