26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 में MP का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं सांचेत के राहुल लोधी
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
26 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधत्व ग्राम-सांचेत के राहुल लोधी पिता बलवंत सिंह ( राजू पटेल) कर रहे है। राष्ट्रीय युवा उत्सव अपने आप में युवाओं का कुंभ है। यहां पर अलग अलग प्रदेश से युवा अपनी अपनी संस्कृति ,अपना ज्ञान और अपनी काबिलियत के साथ यहां आए है। इस उत्सव में आपको विभिन्न प्रकार के व्यंजन, संस्कृति भाषा आदि देखने को मिलेगा । साथ ही कर्नाटक के धारवाड़ में युवा उत्सव में आय युवाओं के लिए साहसिक गतिविधियों जैसे बोट राइडिंग, स्कूबा डाइविंग, साइकिलिंग, राफ्टिंग आदि करने का अवसर दिया जा रहा है। युवा बड़े ही उत्साह से इन सभी गतिविधियों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फूड स्टॉल एवं नाइट कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे है। मध्यप्रदेश से राहुल के साथ प्रिंसिया सिंगई, अंशिका नायर ,गुलशन, दुष्यंत,निकिता,शुभम ,शिवानी, शालोनी , निशी, प्रियंका, नंदनी,राशी, अभिलाष, यशवंत, तौफीक, राजेश, साहिल, विष्णु आदि सभी युवा उत्सव में शामिल हुए है। सभी मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से आकर अपने अपने जिले का प्रतिनिधत्व कर रहे है। 26 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 का उद्घाटन प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी ने किया और साथ ही अपने उद्बोधन में कहा कि युवा का मतलब है नई शक्ति,नई ऊर्जा, नई स्फूर्ति। उन्होंने बताया कि जब स्वामी विवेकानंद कर्नाटक में रहे थे तो उन्होंने यहां रहकर बहुत कुछ सीखा एवं सबको एक साथ एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया। साथ ही कहा कि यही युवा आगे जाकर देश का भविष्य है।इसी पर 26वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 को थीम विकसित युवा विकसित भारत रखी गई है।
हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर का बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहते है उन्होंने हम सभी को इस भव्य उत्सव में शामिल होने का अवसर प्रदान किया। और हम सभी ने यहां बहुत सीखा और बहुत नए नए एवं अच्छे लोगो से मिलना हुआ । यहां आके सभी में अनुशासन एवं एकता को अलग झलक देखने को मिली। धन्यवाद मध्यप्रदेश शासन आपने हम सभी शामिल होने का मौका दिया।