ट्रक क्लीनर ने सवारी बस को मारा कट, बस ड्रायवर ने समझदारी से सड़क के नीचे उतारी बस, टला बड़ा हादसा

-भोपाल से 30 सवारियां लेकर विदिशा जा रही थी आरिफ बस, सवारियां काफी देर तक होती रहीं परेशान
-यूपी से लोकी लेकर भोपाल करोद सब्ज़ी मंडी जा रहा था ट्रक
-बस चालक और ट्रक ड्राइवर के बीच हुआ समझौता
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार शाम लगभग 6 बजे भोपाल विदिशा हाईवे 18 के दीवानगंज में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल एक ट्रक यूपी78 केएन 2539 उत्तर प्रदेश के कन्नौद से लौकी लेकर भोपाल की करोद सब्जी मंडी जा रहा था। ट्रक को ड्रायवर के बजाए क्लीनर फिरोज़ लापरवाही पूर्वक चला रहा था। तभी रास्ते में हाईवे 18 पर दीवानगंज में सामने भोपाल से विदिशा जा रही आरिफ बस एमएच04 केएफ 1399 को कट मार दिया। बस ड्राइवर रईस खान ने समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क के नीचे उतार दिया। जिसकी वजह से बस में बैठी हुई लगभग 30 से 35 सवारियों की जान बच गई। अगर समय रहते बस ड्राइवर रईस खान समझदारी नही दिखता तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। हालांकि बाद में दीवानगंज चौकी पुलिस की मौजूदगी में बस और ट्रक चालक के बीच समझौता हो गया। लेकिन बस में बैठी सवारियां बहुत देर तक परेशान होती रहीं। काफी देर के बाद दूसरी बस आई। जब सवारियों को उसमें बैठाकर विदिशा की और रवाना किया गया।
स्थानीय रहवासियों ने की स्टेट हाइवे को 4 लाईन करने की मांग---
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
बस ड्राइवर की समझदारी की वजह से सवारियों की जान बच गई। वरना ट्रक क्लीनर ने सामने से कट मार दिया था। अगर समय रहते बस ड्रायवर बस को सड़क के नीचे नही उतारता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अमित बेदी विदिशा, यात्री आरिफ बस।