सीएम रेखा गुप्ता के आवास का 60 लाख का रेनोवेशन टेंडर खारिज
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए बंगले की मरम्मत के लिए निकले टेंडर को रद्द कर दिया गया है. प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए टेंडर रद्द कोकिया गया है. 4 जुलाई को टेंडर को खोला जाना था. दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने 7 जुलाई को टेंडर रद्द करने की सूचना दी. मुख्यमंत्री के बंगले के इलेक्ट्रिकल काम के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया था. इसमें 14 AC, 9 लाख का टीवी, 6 लाख की लाइट समेत कई चीजें लगनी थीं.
लोक निर्माण विभाग ने सीएम रेखा गुप्ता को राजनिवास मार्ग पर 2 बंगले आवंटित किये थे. एक उनके निवास के लिए और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए. पिछले सप्ताह ही सीएम रेखा ने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था. इसमें बुधवार को उन्होंनेपहली जनसुनवाई आयोजित की और लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनीं.
जनसेवा मेरी सरकार का सर्वोच्च कर्तव्य
नये कैंप कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था, जनसेवा मेरी सरकार का सर्वोच्च कर्तव्य है.मुख्यमंत्री जनसेवा सदन हर व्यक्ति की चिंता, आशा, सुझाव और समाधान का केंद्र बनेगा. जनसेवा हमारे संस्कार में है. मुख्यमंत्री जनसेवा सदन उन्हीं मूल्यों का जीता-जागता रूप है.
आज दिल्ली के लोगों से सीधे संवाद हुआ
उन्होंने कहा, ये वही परिवर्तन है जिसकी कल्पना उस भारत में की गई थी जहां शासन लोगों की भागीदारी से चलता हो और सरकार लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब बने. आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में दिल्ली के लोगों से सीधे संवाद हुआ. उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुंरत और प्रभावी एक्शन लेने के निर्देश दिए. जनसेवा सर्वोपरि का मूलमंत्र- हमारे हर निर्णय, हर नीति और हर कार्रवाई की नींव है.