अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

गुरुवार को महावीर जन्मोत्सव पर श्री 1008 महावीर वर्तमान शासन नायक जैन धर्मावलंबियों के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। चल समारोह के दौरान समाज के विमल जैन, अध्यक्ष नीरज जैन बंटी भैया, सुभाषचंद्र जैन, शरद जैन, प्रमोद जैन, चक्रेश जैन, संतोष जैन, अनुज जैन, नीलेश जैन, गौरव जैन, शीतल जैन, पर्व जैन, सिद्धार्थ जैन, प्रदीप जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नीरज जैन बंटी भैया ने बताया कि सुबह सात बजे सलामतपुर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा महावीर जयंती का जुलूस कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जो श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से होता मुख्यमार्गों से निकाला गया। चल समारोह जहां जहां से निकला वहां-वहां जैन समाज के लोगों ने रंगोली बनाकर श्री जी की आरती उतारी। इस चल समारोह में सबसे आगे बैंड बाजे उसके पीछे पंक्ति मैं महिलाएं उनके पीछे पुरुष एवं अंतिम में श्री जी का विमान चल रहा था। चल समारोह मंदिर जी में पहुंचने के बाद समस्त श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समाज ने शांति धारा एवं अभिषेक किए। शांति धारा एवं अभिषेक के कार्यक्रम में सभी समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सलामतपुर के पुलिस प्रशासन ने भी संपूर्ण सहयोग दिया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28