अंबाडी भैरो बाबा धार्मिक स्थल में आसामाजिक तत्वों ने तंत्र-मंत्र पूजा पाठ कर फैलाई गंदगी, ग्रामीणों में आक्रोश

-ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को दिया आवेदन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाने के ग्राम अम्बाड़ी से पुरानी चौकी रोड पर स्थित प्रसिद्ध भैरो बाबा धार्मिक स्थान में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तंत्र-मंत्र गतिविधियां किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार इन तत्वों ने भैरो बाबा स्थान में न केवल तांत्रिक क्रियाएं कीं गईं, बल्कि मंदिर परिसर में स्थापित बाबा के घोड़े की प्रतिमा को भी गिरा दिया और वहां गंदगी भी फैलाई गई है। वहीं पूजा पाठ का सामान फेंक दिया गया है। भैरो बाबा स्थान के पुजारी रामसरूप साहू ने जब सोमवार सुबह भैरव बाबा स्थान परिसर में यह दृश्य देखा, तो उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीणों ने दीवानगंज पुलिस चौकी में एक आवेदन पत्र देकर मांग की है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाए और जो भी व्यक्ति इस कृत्य के पीछे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।