सांचेत में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के दूसरे दिन, 60 आवेदनों का निराकरण
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
ग्राम पंचायत सांचेत में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिवीर के दूसरे दिन अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायत और नगरीय स्तर पर घर-घर सर्वे कराकर शिविरों के आयोजन का उद्देश्य शासन की विभिन्न विभागों की राजस्व विभाग के 60 हितग्राही मूलक योजनाओं और सेवाओं का लाभ पात्र वंचित हितग्राहियों तक पहुंचाना था। शिविर में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 60 आवेदनों का मौके पर निराकरण कर दिया गया । शिविर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के उद्देश्य और इसके तहत आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई। सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी जनपद सदस्य हरिनारायण लोधी नायब तहसीलदार प्रीतिनिस्शिठ तिवारी शिवम् मेहरा सचिव खुशीलाल गौर सहायक सचिव हरि लोधी महिला बाल विकास सुपरवाइजर सुनीता रजक स्वास्थ विभाग राजकुमारी जैन सी एच ओ लता खातरकर मोहन चेयरमैन आशा कार्यकर्ता तुलसा पंथी चौकीदार संतोष पंथी आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीम राजबाई सेन श्रीमति लता पंथी ने भी शिविर में भाग लिया और लोगों को शासन द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने बुजुर्गों के जीवन यापन के लिए चलाई जा रही बुजुर्ग पेंशन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से बुजुर्गों को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है ताकि वे इसका पूरा लाभ उठा सकें।
शिविर में ग्राम पंचायत के सभी विभाग प्रमुख, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित थे। सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनिश्चित करना होगा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का समाधान उसी दिन किया जाए। शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आवेदन समय पर दर्ज कराना चाहिए