-सलामतपुर पुलिस ने 2 आरोपियों पर किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र

थाना क्षेत्र के एक गांव में सड़क पर टहल रहे किसान के साथ दो आरोपियों ने डंडे से मारपीट कर दी। जिससे किसान के सिर में चोटें आई हैं। वहीं किसान को बचाने आए दोस्त की भी डंडे से पिटाई हो गई। उसके भी सिर में मूंदी चोट आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये मारपीट की घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरचम्पा गांव में रहने वाले किसान देवेन्द्र लोधी पिता हुकम सिंह लोधी बीती रात बिजली नही होने की वजह से गांव की पुलिया के पास टहल रहे थे। तभी गांव के ही विनेश लोधी और उमेश लोधी हाथ में डंडा लेकर आए और गाली गलौच करते हुए डंडे से मेरे सिर में वार कर दिया। जिससे फरियादी देवेन्द्र लोधी के सिर में चोट आ गई। तभी गांव के ही विशाल लोधी बीच बचाव करने आए तो उसके सिर में भी डंडा मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत फरियादी देवेन्द्र लोधी की रिपोर्ट पर सरचम्पा गांव निवासी आरोपी विनेश लोधी और उमेश लोधी पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

इनका कहना है।

सरचम्पा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर देवेंद्र लोधी के साथ डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है। और बीच बचाव करने आए एक अन्य युवक को भी मूंदी चोट आई हैं। 2 आरोपियों विनेश लोधी और उमेश लोधी पर मामला दर्जकर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM