सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के माध्यमिक शिक्षकों की 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमन्नति के आदेश जारी करने पर आज जनशिक्षक संघ एवं आजाद अध्यापक संघ रायसेन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक एवं स्टाफ का हारमाला एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। साथ ही प्राथमिक शिक्षकों की 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमन्नति के आदेश जारी करने पर  चर्चा की, जिला शिक्षा अधिकारी ने एक हफ्ते में प्राथमिक शिक्षकों के भी क्रमोन्नति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना जन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह भदौरिया जन शिक्षक साथी दीपक शाक्या,अजय गुप्ता, अशोक मालवीय रणधातासिंह, रोशन शिल्पी, अमित साहू, अजय याज्ञिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक पवन सोनी एवं शिक्षक साथी डॉ अमित श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, राजेश शाक्या शैलेंद्र मल्तारे एवं मनोज शाक्या सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र