सांची रायसेन से दिनेश जोशी की रिपोर्ट। IND28.COM

नगर परिषद द्वारा दैनिक तहबाजारी का ठेका नीलामी के आधार पर दिया जाता है जो इस वर्ष लगभग ढाई लाख रुपए में नीलाम हुआ है तहबाजार की वसूली अब बंद होना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों भोपाल में स्ट्रीट वेंडर योजना में सभा के दौरान यह बात कही थी की किसी भी हाथ ठेला एवं गुमटी धारी व्यापारी से कोई भी तहबजारी वसूल नहीं करेगा। तत्काल प्रभाव से वसूली का काम बंद करने के निर्देश दिए जाते हैं। जहां भी ठेके नीलाम हुए हैं उनको तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाकर बसूली बंद करेंगे।लेकिन नगर परिषद सांची में ऐसा कोई आदेश अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिसमें यह लिखा हो कि दुकानदारों से तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी। लेकिन अखबारों में खबर छपने के बाद छोटे बड़े दुकानदारों में यह चर्चा रही कि अब रोज तहबाजारी का पैसा देना नहीं पड़ेगा। लेकिन आदेश नहीं होने के कारण नगर में वसूली का काम निरंतर जारी है। ठेकेदार द्वारा नगर परिषद में संपर्क किया गया एवं आवेदन दिया गया है जिसमें यह स्पष्ट कहा गया है कि बाजार से दुकानदार ठेकेदार को पैसा नहीं दे रहे हैं। इस पर परिषद के सीएमओ हरीश सोनी ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक आदेश प्राप्त नहीं होगा तहबाजारी की वसूली जारी रहेगी। ऐसी स्थिति में ठेकेदार का नुकसान होना तय है और वहीं दूसरी तरफ गरीब दुकानदारों का भी नुकसान होना तय है।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM