आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, भजन के माध्यम से बताए पुराने खान पान के तरीके
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार को सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसिया में मानव विकास सेवा संस्था द्वारा आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भजन के माध्यम से एवं स्टॉल लगाकर पुराने खान-पान के बारे में बताया गया। मानव विकास संस्था द्वारा ग्राम में चल रही लोक आधारित विकास प्रक्रिया के माध्यम से लोगों के साथ में आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों ने भी आदिवासी लोगों के साथ चल रही योजनाओं और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। अतिथि के रूप में सांची जनपद से एपीओ प्रवीण त्रिपाठी, जनपद सदस्य चरण सिंह अहिरवार, सरपंच कुंती बाई रमेश कुमार एवं परियोजना के समन्वयक आकाश रमन, एनिमेटर जितेंद्र अहिरवार, भवानी सिंह, रूबी अहिरवार एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।