अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक
सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जैसे-जैसे गर्मी तेज पड़ रही है वैसे ही आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।कहीं नरवाई की आग मकानों तक पहुंच रही है तो कहीं घूरों की आग से नुकसान हो रहा है। मंगलवार अलसुबह करीब साढ़े चार बजे ग्राम जसरथी में एक मकान के अंदर आग लग गई ।जब तक नगर पालिका की दमकल पहुंची तब तक मकान में रखा सामान और छप्पर आदि जलकर राख हो गए। यह तो अच्छा रहा की शेष आग को नगर पालिका की दमकल ने बुझा दिया उसके बाद तेज हवा चलने लगी थी जिससे आग दूसरी जगह भी पहुंच सकती थी।ग्राम जसरथी निवासी कुंदन लाल पुत्र पन्नालाल गर्मी के कारण घर के बाहर सोए हुए थे कि अचानक आग मकान में लग गई जब तक लोगों ने बुझाने का प्रयास किया और सूचना मिलने पर बेगमगंज से नगर पालिका की दमकल पहुंची ।तब तक आग तांडव मचा चुकी थी नगर पालिका के दमकलकर्मियों ने पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया ।आग से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। आग कैसे लगी यह अज्ञात है।