मकान में लगी आग, कृषि उपकरण व अन्य सामान जलकर खाक
-वीरपुर गांव मै अज्ञात कारणों लगी आग नगर पालिका की दमकल ने आग पर पाया काबू
सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जैसे-जैसे सूरज के तेवर तीखे हो रहे हैं वैसे ही वैसे आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।निकटवर्ती ग्राम पांडाझिर में खेत पर बने मकान में रखे कृषि उपकरणों में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना सामने आने के दूसरे ही दिन ग्राम वीरपुर में भी एक मकान में आग लगने से वहां रखी लकड़ी व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पालिया जिसे अधिक नुकसान नहीं हो पाया।ग्राम वीरपुर में कल्याण सिंह गौड़ पुत्र श्याम लाल गौड़ के मकान में तेज लपटे उठता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया तब तक नगरपालिका के दमकल चालक दल दमकल लेकर पहुंचे और बड़ती हुई आग पर काबू पा लिया।आगजनी से कृषक का काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।