रतनपुर में अज्ञात व्यक्ति ने एक हफ्ते में दो मोटरसाइकिलों को लगाई आग
-पुलिस ने मामले को लिया जांच में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रतनपुर गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिलों में आग लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते एक हफ्ते में घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला गुरुवार रात का ह जिसमें जीवन मीणा की मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी थी। रात को अचानक टंकी फटने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा गया तो मोटरसाइकिल धू-धू कर जल रही थी। परिवार के लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की शिकायत सांची थाने में दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी 13-14 नवंबर की रात को रतनपुर में रहने वाले नर्मदा शर्मा की सीटी 100 मोटरसाइकिल को भी इसी तरह आग के हवाले कर दिया गया था। नर्मदा शर्मा ने भी सांची थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इन घटनाओं ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है और लोग अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।